अलीराजपुर। मध्यप्रदेश 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 4 जुलाई यानि शनिवार को घोषित कर दिया गया. वहीं मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के आदिवासी बहुल जिले के डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्र बुरहानुद्दीन मर्चेंट ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पांचवा स्थान प्रदेश स्तर पर प्राप्त किया है, जिसके चलते परिवार में जश्न का माहौल है.
मध्यप्रदेश में पांचवा स्थान हासिल करने वाले बुरहानुद्दीन ने ईटीवी भारत से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन हो रहा है. यह उसके लिए काफी गौरव की बात है. उसका कहना है कि इसमें सबसे ज्यादा योगदान डॉन बास्को स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का रहा है, जिन्होंने समय-समय पर सही और उचित मार्गदर्शन दिया है. अब बुरहानुद्दीन आगे और पढ़ाई कर एक इंजीनियर बनना चाहता है और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहता है.
बोर्ड परीक्षा में बुरहानुद्दीन ने 300 अंक में से 298 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है. वहीं जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है. जैसे ही यह खबर छात्र के परिवार को लगी की उनके बेटे ने प्रदेश स्तर पर 5 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है, तो पूरा परिवार खुशी मनाने लगा. वहीं बड़ी तादाद में परिचितों द्वारा बधाईयां देने का सिलसिला जारी रहा.