अलिराजपुर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी थम चुकी है. अब नेता परिवार के साथ समय बीता कर चुनावी थकान खत्म कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही रिलैक्स मूड में नजर आये जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल, जो अपने पुराने खानदानी घर में दीपावली की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
परिवार के साथ क्वालिटी टाइम
करीब एक महीने से राजनीति और उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहने के बाद जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल इन दिनों अपने परिवार के साथ समय गुजार कर अपनी थकान मिटा रहे हैं. राजनीति से दूर महेश पटेल इन दिनों अपनी गौशाला, बगीचे -खेतों के बीच समय बीता रहे हैं. रिलैक्स मूड के बीच भी उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. महेश पटेल ने कहा कि वह भारी मतों से विजय होंगे.
नतीजों का इंतजार
भले ही नेताजी चुनावी थकान मिटा रहे हैं. लेकिन बाकी राजनेताओं की तरह इन्हें भी चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग हुई है. 2 नवंबर को इस उपचुनाव का रिजल्ट आयेगा. इस दिन ही तय होगा कि प्रत्याशियों के दावे कितने सही साबित होते हैं और किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा.