अलीराजपुर। जिले में प्रशासन ने दीपावली के पहले से मिलावट खोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. भाबरा तहसील के ग्राम बरझर में एसडीएम और तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई की. टीम ने ग्राम बरझर में दुकानों से बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को जब्त किया. साथ ही एक क्विंटल के लगभग नमकीन भी जब्त कर नष्ट किया.
भाबरा के तहसीलदार एनटी मुजाल्दा ने बताया कि कोल्ड्रिंक्स नमकीन और खाद्य दूसरी सामग्रियों को जब्त करके नष्ट करवाया गया. कोल्ड्रिंक्स की बोतलों पर टीम ने अपनी मौजूदगी में बुलडोजर चला कर नष्ट करवाया.
खाद्य विभाग को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद ये छापामार कार्रवाई करते हुए 2222 लीटर की एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक पर बुल्डोजर चला कर नष्ट किया गया है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये से ज्यादा की बताई जा रही है.