अलीराजपुर। जिला चिकित्सालय में बनाये गये वन स्टॉप सेंटर से सोमवार को एक 16 वर्षीय किशोर भागने का मामला सामने आया हैं. किशोर का नाम राहुल है और वह बिहार का रहने वाला है. किशोर अपने घर पर बिना बताये भाग आया था और ट्रक में बैठकर अलीराजपुर आ गया था. किशोर को बाल कल्याण समिति ने वन स्टॉप सेंटर में रखा था.
![order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ali-02-1stop-center-pkg-mp10008_21092020185425_2109f_1600694665_422.jpg)
अलीराजपुर आने के बाद पुलिस ने बालक को बाल कल्याण समिति को सौंपा था. लेकिन किशोर बिना बताये सेंटर से भाग गया, जिसके बाद सेंटर के अधिकारियो ने किशोर कि तलाश शुरु की. लेकिन बालक का कोई पता नहीं लगने के कारण अब सेंटर के अधिकारी पुलिस से मदद लेने की बात कह रहे है.