आगर-मालवा। सुसनेर के परसुलियाकंला में एक छात्रा का का शव अपने ही घर से अधजली हुई अवस्था में मिलने के बाद मृतक छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग की जा रही है. लोग घरों से निकलकर सड़को पर आ गए. मामले में एक ओर जहां पुलिस पर निष्पक्षता से जांच नहीं करने के आरोप लग रहे है. तो वहीं दूसरी और मामले का खुलासा अभी तक नहीं किये जाने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने चक्काजाम किया.
इसी के चलते आज परसुलियाकलां की ग्रामीण महिलाएं व युवतियों ने इंदौर-कोटा नेशनल हाइवें पर रेस्ट हाऊस के बाहर 4 घंटे तक चक्का जाम किया. विधायक भी समझाने पहुंचे, लेकिन फिर भी जाम नहीं खुला. इस दौरान विधायक राणा ने मौके से ही एसपी मनोजकुमार सिंह से मोबाइल पर बात करके एसआईटी का गठन जल्द कराने जाने की बात भी कही. उसके बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने.
एसडीएम की गांधीगिरी नहीं आई काम, पानी की बॉटले भी मंगाई गई
इंदौर-कोटा राजमार्ग पर चक्का जाम कर मृतक छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर रही महिलाएं व युवतियां जब बात से नहीं समझी तो एसडीएम मनीष जैन ने पानी की बांटले मंगवाई और हाथों में लेकर प्रदर्शनकारियों को वितरित करने लगे, किसी ने भी बांटल हाथ में नहीं ली. साथ ही कहा की हम न्याय मांगने आये है पानी पीने नहीं.
प्रदर्शन कर रही युवती हुई बेहोश
प्रदर्शन के दौरान एक युवती बेहोश हो गई. उसे पानी पिलाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेस्ट हाऊस पर ही एक कमरे में आराम करने के लिये भेजा गया.