आगर-मालवा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार जिले में आ रहे हैं. उनके दौरे की तैयारियां अब अंतिम पड़ाव में हैं. मुख्यमंत्री अपने प्रवास के दौरान सबसे पहले बाबा बैजनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर शहर में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. वहीं CM के आगमन पर हेलीपैड के साथ ही सभा स्थल पर भी तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं.
जयवर्धन सिंह ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा
CM कमलनाथ के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी और प्रशासन काफी उत्साहित है. वहीं अपने-अपने स्तर पर उनके स्वागत की तैयारी में सभी जुटे हुए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उपचुनाव में आगर सीट अपने कब्जे में लेने के लिए CM यहां से और भी कई घोषणाएं कर सकते हैं. CM के आने के पहले प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.
इस तरह से रहेंगें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम
- पेयजल के लिए मिली 615 करोड़ रूपए की सौगात का लाभ पाने के लिए करेंगे भूमि पूजन.
- किसानों के लिए करेंगे दो लाख के कर्ज माफी की घोषणा.
- परेड ग्राउंड में करेंगे जनता को संबोधित.
- नए कलेक्ट्रेट भवन का करेंगे उद्घाटन.
- विकास कार्यों के लिए करेंगे पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने बताया कि 2 मार्च को CM कमलनाथ जिला मुख्यालय आएंगे. हेलीपैड से सीधे बाबा बैजनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और यहां कई विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी करेंगे. इसके साथ ही वे सभा को संबोधित करेंगे, जहां किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे. इसके अलावा नए कलेक्ट्रेट भवन और कई योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.