आगर मालवा। पिछले 3-4 दिनों से जिले के कानड़ क्षेत्र में शेर दिखाई देने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने कानड़ जंगल में पहुंचकर जांच की, जिसके बाद उन्होंने शेर होने की कोई पुष्टि नहीं की है. फिर भी सुरक्षा के लिहाज से वन अमले को क्षेत्र में तैनात किया गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कानड़ से एक किमी दूर रायपुरिया रोड स्थित देवसागर तालाब के पास शेर देखा गया था. उसके बाद फिर कानड़ जंगल में शेर देखने का वीडियो वायरल हो रहा है. वन विभाग अधिकारी छग्गन परमार ने बताया कि सर्चिंग में शेर के पैर के निशान नहीं मिले हैं.
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों ने किसी और जानवर को देख लिया होगा, जिसे उन्होंने शेर समझ लिया. छग्गन परमार का कहना है कि शरारती तत्व द्वारा झूठा वीडियो वायरल करने की भी आशंका है. इस क्षेत्र में कोई शेर नहीं है, उन्होंने ऐसी किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.