आगर मालवा। जिले में महिलाओं द्वारा कपड़े की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. मिर्ची बाजार स्थित कपड़े की दुकान पर तीन महिलाएं कपड़े लेने के बहाने पहुंची थी. कपड़े की दुकान से शातिराना अंदाज में ढेरों कपड़े और साड़ियां अपने कपड़ों में छुपाकर चली गईं. जब दुकानदार को कुछ गड़बड़ी के चलते शंका हुई तो तुरंत दुकान से कुछ ही दूर गई महिलाओं को रोककर तलाशी ली गई. उनके पास से बड़ी संख्या में चोरी के कपड़े निकले.
वहीं महिलाओं का साथ देने की शंका के चलते भीड़ ने एक युवक की पिटाई भी कर दी. दुकानदार ने महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.