आगर। कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन में सब्जी मंडी में लग रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने का मन बना लिया है. प्रशासन सोशल डिस्टेंस के लिए सब्जी मंडी के पास में खाली पड़ी निजी जमीन पर मंडी शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. मंगलवार से इसी नए स्थान पर सब्जी मार्केट संचालित किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने उक्त जगह का निरीक्षण भी किया है.
एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर, नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा और थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने उक्त जमीन के मालिक से भी चर्चा करते हुए यहां सब्जी मार्केट लगाने की बात कही है. मंडी के शिफ्ट होने के बाद 10-10 फीट की दूरी पर सब्जी विक्रेताओं और हाथ ठेले वाले को खड़ा किया जाएगा. जिससे ग्राहकों और दुकानदारों के बीच लॉकडाउन के चलते सोशल डिंस्टेंस का पालन किया जा सके.
सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन अतिआवश्यक है. सब्जी मार्केट में जगह की कमी है, इसलिए दूसरे स्थान का चयन किया है. जहां मंगलवार से सब्जी मार्केट संचालित किया जाएगा. निरीक्षण के बाद नगर परिषद ने यहां पर सफाई करवाना भी शुरू कर दिया है, जिससे जितने जल्दी हो सके, यहां व्यवस्थाएं बनाकर सब्जी मंडी को यहां पर शिफ्ट किया जा सके.