ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का दावा, 'उपचुनाव में बीजेपी को मिलेगा बहुमत' - थावरचंद गहलोत एमपी उपचुनाव

केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत कार्यकर्ताओं ने मिलने आगर पहुंचे. यहां उन्होंने उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया.

Union Minister Thawarchand Gehlot
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 5:10 PM IST

आगर मालवा। केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत शनिवार को आगर पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की. यहां आगामी विधानसभा उपचुनाव में सरकार बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की यथावत सरकार बनी रहेगी. उपचुनाव में हमको ही बहुमत मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

जिले के चवली से उज्जैन तक फोरलेन बनाए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि फोरलेन आज नहीं तो कल जरूर आएगा. मैं लोकसभा सांसद था, तब से प्रयासरत हूं, अभी भी प्रयास किया. मनोहर ऊंटवाल ने भी प्रयास किया था. हम दोनों ने सामूहिक प्रयास किया था. उसका परिणाम है कि टू लेन की स्वीकृति मिली है.

क्षेत्र में रेललाइन के आने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि रेल का प्रयास जारी है अभी यथास्थिति है. वहीं जीडीपी पर गहलोत ने कहा कि यह स्थिति तो क्षणिक है, तत्काल आगे की स्थिति ठीक हो जाएगी. थावरचंद गहलोत इसके बाद पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार के बड़े भाई और संघ के पदाधिकारी रहे चंद्रहास परमार के निधन हो जाने पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.

आगर मालवा। केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत शनिवार को आगर पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की. यहां आगामी विधानसभा उपचुनाव में सरकार बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की यथावत सरकार बनी रहेगी. उपचुनाव में हमको ही बहुमत मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

जिले के चवली से उज्जैन तक फोरलेन बनाए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि फोरलेन आज नहीं तो कल जरूर आएगा. मैं लोकसभा सांसद था, तब से प्रयासरत हूं, अभी भी प्रयास किया. मनोहर ऊंटवाल ने भी प्रयास किया था. हम दोनों ने सामूहिक प्रयास किया था. उसका परिणाम है कि टू लेन की स्वीकृति मिली है.

क्षेत्र में रेललाइन के आने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि रेल का प्रयास जारी है अभी यथास्थिति है. वहीं जीडीपी पर गहलोत ने कहा कि यह स्थिति तो क्षणिक है, तत्काल आगे की स्थिति ठीक हो जाएगी. थावरचंद गहलोत इसके बाद पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार के बड़े भाई और संघ के पदाधिकारी रहे चंद्रहास परमार के निधन हो जाने पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.