आगर मालवा। केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत शनिवार को आगर पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बातचीत भी की. यहां आगामी विधानसभा उपचुनाव में सरकार बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की यथावत सरकार बनी रहेगी. उपचुनाव में हमको ही बहुमत मिलेगा.
जिले के चवली से उज्जैन तक फोरलेन बनाए जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि फोरलेन आज नहीं तो कल जरूर आएगा. मैं लोकसभा सांसद था, तब से प्रयासरत हूं, अभी भी प्रयास किया. मनोहर ऊंटवाल ने भी प्रयास किया था. हम दोनों ने सामूहिक प्रयास किया था. उसका परिणाम है कि टू लेन की स्वीकृति मिली है.
क्षेत्र में रेललाइन के आने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि रेल का प्रयास जारी है अभी यथास्थिति है. वहीं जीडीपी पर गहलोत ने कहा कि यह स्थिति तो क्षणिक है, तत्काल आगे की स्थिति ठीक हो जाएगी. थावरचंद गहलोत इसके बाद पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश परमार के बड़े भाई और संघ के पदाधिकारी रहे चंद्रहास परमार के निधन हो जाने पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.