आगर मालवा। इंदौर की तरफ जा रहे एक ट्रक ड्राइवर की चलते ट्रक में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. बेसुध अवस्था में उसे 100 डायल से जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ट्रक चालक धारा सिंह अलवर राजस्थान, दिल्ली से भवनों में उपयोग किये जाने वाली लिफ्ट का सामान भरकर इंदौर की तरफ जा रहा था. तभी आगर पहुंचने के दौरान उसे बडौद रोड चौराहे से कुछ दूर पहले ही सीने में तेज दर्द होने लगा. चालक ने बडौद रोड चौराहे पर ट्रक रोक दिया. ट्रक रोकने के थोड़ी देर बाद ही चालक बेसुध होकर गिर गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने 100 डायल को सूचना दी. जिसके बाद 100 डायल से उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना की गई. परिजनों के आने के बाद रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार मृतक की मौत हार्ट अटैक से होना सामने आ रही है. चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से लिफ्ट का सामान लेकर आ रहे ट्रक चालक की बडौद रोड चौराहे पर मौत हो गई. परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.