आगर मालवा। प्रदेश में बाल एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कई याोजनाएं चला रहा है. इसके मद्देनजर बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत आगर जिले के सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 बिंदुओं को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया.
आयुष चिकित्सक डॉक्टर अर्चना रघुवंशी, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, फारमासिस्ट अमिता तिलकर और एम एस पंवार ने आशा कार्यकर्ताओं को गर्भावस्था की तैयारी के बारे में बताया. पोषण आहार, गर्भधारण में गर्भावस्था, प्रसव, नवजात शिशु और शिशु की बुनियादी देखभाल, ईसीडी हेतु एमसीपी कार्ड का प्रयोग किया.टीकाकरण, पूरक आहार, अन्नप्राशन और शिशु में होने वाले खतरनाक लक्षणों की पहचान के लिए प्रशिक्षण दिया गया.