आगर मालवा। कोरोना संकट काल के दौरान जिले में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 3 माह के लिए अस्थाई डॉक्टरों और स्टाफ नर्स की नियुक्ति की थी. बाद में परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इनकी सेवा एक माह के लिए और बढ़ा दी गई थी. अब आगामी 31 अक्टूबर 2020 को सेवाएं समाप्त हो रही है. ऐसे में सेवाएं जारी रखने और नियमितीकरण की मांग को लेकर अस्थाई डॉक्टरों सहित स्टाफ नर्स ने सीएमएचओ विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया गया है कि कोरोना महामारी में पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका जांच नमूना लिया गया. इन पदों पर उनकी नियुक्ति अस्थाई रूप से 3 महीने के लिए की गई थी और समय सीमा समाप्त होने पर एक महीने की अवधि और बढ़ाई गई थी, लेकिन ऐसी विषम परिस्थिति में अब उनकी सेवाएं नियमित करने, कोरोना योद्धा की पदवी दिए जाने सहित 50 लाख रुपए का बीमा कराए जाने की मांग की गई.