आगर। बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कुछ लोग बेखौफ होकर शादी व अन्य आयोजन कर रहे हैं. ऐसे में इन स्थानों पर लोग सुरक्षा को नजरअंदाज कर काफी लापरवाही भी बरत रहे हैं. ऐसे में शादी व अन्य कार्यक्रमों की पत्रिका छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को तहसीलदार ने निर्देश दिए हैं.
मेरे साथ अस्पताल चलें कमलनाथ, देखें वहां की व्यवस्थाएं: नरोत्तम मिश्रा
10 पत्रिका से ज्यादा न छापें- तहसीलदार
दरअसल, तहसीलदार दिनेश ने शहर के सभी प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को समझाया कि वे विवाह समारोह में पत्रिका छपवाने आए दोनों पक्षों को 10-10 पत्रिका ही प्रिंट कर दें. उन्होंने कहा कि ज्यादा पत्रिकाएं प्रिंट कराने वालों से साफ मना कर दें. तहसीलदार ने संचालकों को बताया कि प्रदेश सरकार ने विवाह समारोह को लेकर भी गाइडलाइन जारी किए हैं शादी समारोह में वर एवं वधु पक्ष की ओर से 10-10 से अधिक लोगों को विवाह समारोह में शामिल करने के आदेश हैं. इसलिए 10 से अधिक पत्रिका छापकर न दें. जिले में प्रशासन द्वारा सख्ती से इसका पालन करवाया जा रहा है.