आगर मालवा। प्रदेशभर के कृषि उपज मंडी के कर्मचारी मॉडल एक्ट के विरोध में पिछले काफी दिनों से लंबी हड़ताल पर थे. लेकिन बुधवार को कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान अपनी सोयाबीन की उपज बेचने के लिए कृषि उपज मंडी पहुंचे. बता दें कि सीएम ने मंडी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की है.
बता दें कि मॉडल एक्ट के विरोध में कृषि मंडी कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापारी व हम्माल-तुलावटी भी सामूहिक हड़ताल पर थे. मॉडल एक्ट को लेकर कर्मचारियों ने कई बार ज्ञापन दिए, इससे पहले भी कर्मचारियों ने हड़ताल की थी लेकिन सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दी थी. लेकिन फिर समस्या पर कोई सुनवाई नहीं होने पर दोबारा मंडी कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी थी, जिसके बाद सीएम ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर के आश्वासन दिया और मंडी शुरू हो पाई.
बता दें कि मंडी खुलने के पहले दिन बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन बेचने के लिए पहुंचे, जहां किसानों की सोयाबीन 2800 से 4000 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी.