आगर। जिले के सुसनेर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. जिसमें कबड्डी, खो-खो, बॉलीवाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल सहित कई अन्य गतिविधियों में क्षेत्र के स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले विद्यार्थी आगामी दिनों में जिलास्तर पर खेल सकेंगे.
गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक कार्यक्रम के अन्तर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नपा उपाध्यक्ष राणा चितरंजन सिंह, कांग्रेस जिला प्रवक्ता जितेन्द्र सांवला, दिनेश कानूडिया, विनोद जैन थे. कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण के जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाडिया ने किया.