ETV Bharat / state

किसानों के लिए लॉकडाउन के दिन भी खुली रहीं दुकानें, फसल बीमा फार्म भरने के लिए प्रशासन ने दी छूट - Agar Malwa Corona

आगर मालवा में इस रविवार को जिले में बैंकों तथा फोटोकॉपी की दुकानों को बन्द के दौरान छूट दी गई. ऐसे में बैंकों व दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ रही. फसल बीमा के लिए फार्म भरने की कार्रवाई जा रही है. जिसके लिये ये कार्रवाई की गयी है.

Shops open during lockdown
लाॅकडाउन के दौरान खुली दुकानें
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 5:20 PM IST

आगर मालवा। हर रविवार को जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन का नियम रहता है लेकिन इस रविवार को जिले में बैंकों तथा फोटोकॉपी की दुकानों को बन्द के दौरान छूट दी गई. ऐसे में बैंकों व दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ रही.

इन दिनों फसल बीमा के लिए फार्म भरने की कार्रवाई जा रही है. किसानों के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. ऐसे में अंतिम तारीख को ज्यादा भीड़ न उमड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रविवार को भी किसानों को राहत देते हुए बैंक खुली रहीं. इसी प्रकार फार्म भरने के लिए जरूरी कागजों की जरूरत को देखते हुए प्रशासन ने बैंकों के आसपास की फोटोकॉपी दुकानों को भी छूट दी है. ऐसे में इन दुकानों पर भी फोटो कॉपी के किसान खड़े दिखाई दिए.

भले ही किसानों के बैंकों को खोले जाने की छूट दी गई लेकिन इन बैंकों व दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ती हुईं दिखाई दीं. इनको नियमों का पालन करवाने के लिए न पुलिस और न ही प्रशासन की ओर से कोई आया और न ही बैंक की तरफ से इनको समझाइश दी गई. इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

आगर मालवा। हर रविवार को जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन का नियम रहता है लेकिन इस रविवार को जिले में बैंकों तथा फोटोकॉपी की दुकानों को बन्द के दौरान छूट दी गई. ऐसे में बैंकों व दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ रही.

इन दिनों फसल बीमा के लिए फार्म भरने की कार्रवाई जा रही है. किसानों के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. ऐसे में अंतिम तारीख को ज्यादा भीड़ न उमड़े इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रविवार को भी किसानों को राहत देते हुए बैंक खुली रहीं. इसी प्रकार फार्म भरने के लिए जरूरी कागजों की जरूरत को देखते हुए प्रशासन ने बैंकों के आसपास की फोटोकॉपी दुकानों को भी छूट दी है. ऐसे में इन दुकानों पर भी फोटो कॉपी के किसान खड़े दिखाई दिए.

भले ही किसानों के बैंकों को खोले जाने की छूट दी गई लेकिन इन बैंकों व दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ती हुईं दिखाई दीं. इनको नियमों का पालन करवाने के लिए न पुलिस और न ही प्रशासन की ओर से कोई आया और न ही बैंक की तरफ से इनको समझाइश दी गई. इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.