आगर मालवा। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंति के अवसर पर शिवसेना समर्थकों ने शहर में भव्य चल समारोह निकाला. समारोह बस स्टैंड स्थित शिवसेना के कार्यालय से शुरू हुआ और बडौद रोड, छावनी नाका, झंडा चौक, नाना बाजार, सराफा बाजार, अस्पताल चौराहा होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचकर चल समारोह का समापन किया गया.
इस दौरान पूरे शहर के लोगों ने जगह-जगह शिवसेना कार्यकर्ताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया. वहीं चल समारोह के समापन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख जुझार सिंह परिहार, प्रमोद व्यास, दिनेश मालवीय, संतोष गवली, राहुल शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापत, महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद रहे.