ETV Bharat / state

स्व सहायता समूह की महिलाएं जरूरतमंदों के लिए आईं आगे, बांट रही राशन - self-help group distributing ration to poor

आगर मालवा के पिपलोनकलां में स्व सहायता समूह की गरीब महिला सदस्यों ने अति गरीब और जरूरतमंद परिवारों को इस मुसीबत की घड़ी में जरूरत का सामान दे रही हैं.

Women members of self-help group distributing ration to poor in Agar Malwa
स्व सहायता समूह की महिलाएं गरीबों को बांट रहीं राशन
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:18 PM IST

आगर मालवा। जिले में स्व सहायता समूह की गरीब महिला सदस्यों ने कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं. ताकि जरूरतमंद परिवारों की कुछ हद तक मदद हो सके.आगर के पिपलोनकलां में सहेली सामुदायिक सहयोग संस्था की कार्यकारिणी ने जनभावना से जुड़ा कदम उठाया है.

Women members of self-help group distributing ration to poor in Agar Malwa
स्व सहायता समूह की महिलाएं गरीबों को बांट रहीं राशन

कार्यकारिणी सदस्यों ने राशन के रूप में जरूरत का सामान जैसे- 10 किलो गेहूं, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, हर जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध कराने का फैसला लिया. जिसका अति गरीब और जरूरतमंद परिवारों ने स्वागत किया है और उन्हें इस मदद के लिए धन्यवाद भी दिया है.

पीपलोनकलां में कुल 30 समूह संचालित हैं.इस काम के लिये कार्यकारिणी द्वारा 10 सदस्यों को जवाबदारी सौंपी गई है. ताकि वो अति गरीब और जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन तक खाने का सामान पहुंचा सके. गांव में कुल 25 परिवारों की पहचान की गई है.

वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक रीना कुमारी का कहना है कि संगठन के कोष में भी राशि रहती है. समूह की गरीब महिलाओं द्वारा छोटी-छोटी बचत, आपसी लेनदेन से आये ब्याज से एकठ्ठा की जाती है.

आगर मालवा। जिले में स्व सहायता समूह की गरीब महिला सदस्यों ने कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं. ताकि जरूरतमंद परिवारों की कुछ हद तक मदद हो सके.आगर के पिपलोनकलां में सहेली सामुदायिक सहयोग संस्था की कार्यकारिणी ने जनभावना से जुड़ा कदम उठाया है.

Women members of self-help group distributing ration to poor in Agar Malwa
स्व सहायता समूह की महिलाएं गरीबों को बांट रहीं राशन

कार्यकारिणी सदस्यों ने राशन के रूप में जरूरत का सामान जैसे- 10 किलो गेहूं, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, हर जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध कराने का फैसला लिया. जिसका अति गरीब और जरूरतमंद परिवारों ने स्वागत किया है और उन्हें इस मदद के लिए धन्यवाद भी दिया है.

पीपलोनकलां में कुल 30 समूह संचालित हैं.इस काम के लिये कार्यकारिणी द्वारा 10 सदस्यों को जवाबदारी सौंपी गई है. ताकि वो अति गरीब और जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन तक खाने का सामान पहुंचा सके. गांव में कुल 25 परिवारों की पहचान की गई है.

वहीं ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक रीना कुमारी का कहना है कि संगठन के कोष में भी राशि रहती है. समूह की गरीब महिलाओं द्वारा छोटी-छोटी बचत, आपसी लेनदेन से आये ब्याज से एकठ्ठा की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.