ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (weekly horoscope rashifal 30 january to 6 february) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि, नक्षत्र से दूसरी राशि, नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी (direct/margi) गति से भी संचरण करते है.
वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. वृश्चिक राशि का (Weekly Horoscope February) साप्तहिक राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है.
ये भी पढ़ें : वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) का वार्षिक राशिफल
इस सप्ताह वृश्चिक राशि (scorpio weekly horoscope) वाले विवाहितों का गृहस्थजीवन खुशनुमा रहेगा. जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपनी लव लाइफ के प्रति गंभीर होना होगा. इस सप्ताह आय मजबूत होगी. धन की आवक होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आप कई नए काम करेंगे और कुछ पुराने रुके हुए कार्यों को भी पूरा करेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर आ जाएगी और आप मजबूत होकर पूरे मनोबल के साथ अपना काम करना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें : धनु - Sagittarius - (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) का वार्षिक राशिफल
नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपके साथी आपकी मदद करेंगे, जिससे आप आगे बढ़ेंगे. व्यापारी वर्ग के लोग अपने काम में अपनी कुशलता और कार्य क्षमता की बदौलत टिक पाएंगे और अपने बिजनेस को ग्रो करने में आपको मदद मिलेगी. कुछ नए वित्तीय लाभ भी मिल सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. यात्रा करने के उद्देश्य से इस सप्ताह आप अच्छा महसूस करेंगे. इस सप्ताह (scorpio weekly horoscope) अभी आपकी सेहत में हल्की सी गिरावट आ सकती है. इस सप्ताह के आखिरी में किसी बात को लेकर कुंठा का अनुभव करेंगे. इससे बाहर निकलने की कोशिश करें. Weekly horoscope 30 january to 6 february. साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik rashifal January 30th to 6th february. साप्ताहिक राशिभविष्य.
ये भी पढ़ें : तुला (Libra) राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) का वार्षिक राशिफल