आगर मालवा। जिले के बड़ौद विकासखंड में पदस्थ एक शासकीय अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुसनेर में भी हड़कंप मच गया है. जिसके चलते अधिकारी के संपर्क में आने वाले चार लोगों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं. इन चार लोगों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
दरअसल,बड़ौद में पदस्थ शासकीय अधिकारी 7 जून को अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए सुसनेर के शुक्रवारिया बाजार आए थे. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतिहात के तौर पर सुसनेर में अधिकारी के संपर्क में आने वाले चारों लोगों के सैंपल लिए हैं. इनके सैंपल सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिये भोपाल भेजा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गिरीश पांडे के अनुसार आगर में रहने वाले अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी ट्रेवल व कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई, जिसमें जिला मुख्यालय से 4 लोगों के नाम भेजे थे. ये चारों ही सुसनेर निवासी हैं, जिनको संदिग्ध मानकर के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं.