आगर-मालवा। मालीपुरा स्थित राधाकृष्ण मंदिर में प्रतिमा विराजित होने के 2 वर्ष पूर्ण होने पर माली समाज द्वारा शहर में एक भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.
जगह-जगह हुआ स्वागत
शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से आरंभ हुई जो कसाई मोहल्ला, नाना बाजार, सराफा बाजार, सरकारवाडा, बड़ा दरवाजा होते हुए पुनः मंदिर पंहुची. जहां महाआरती का आयोजन किया गया. शोभायात्रा का पूरे रास्ते मे जगह-जगह पर शहर वासियों ने पुष्प से स्वागत किया.
शोभायात्रा में महिला-पुरूष सहित बच्चे भी शामिल हुए, यहां डीजे पर भक्ति गीतों पर समाजजन झूमते-नाचते नजर आए. कार्यक्रम के अंत में महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया.