आगर मालवा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ौद नगर में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर परिषद ने जन-जागृति रैली निकाली. जागरूकता रैली शासकीय अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया.
टीका लगाने का दिया संदेश
रैली में 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने और मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया.