आगर मालवा। सेवादास महाराज का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके अनन्य भक्त कुटिया पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को एक वाहन के ऊपर सजाकर उनकी अंतिम यात्रा पूरे शहर में निकाली गई.
सेवादास महाराज पर्यावरण व पशु-पक्षी प्रेमी थे. इनके अंतिम यात्रा के दौरान उनके भक्त रंग-गुलाल से खेलते हुए, नाचते-गाते अंतिम विदाई देते हुए नजर आए. अंतिम यात्रा पूरे शहर में निकाली गई. अंत में गुफा बरडा पहुंचकर सेवादास महाराज को समाधि दी गई.
सेवादास के भक्तों का कहना है कि महाराज के निधन से वो बेहद दुखी हैं, लेकिन वो उन्हें खुशी-खुशी विदाई देना चाहते थे इसलिए रंग गुलाल खेलते हुए नाचते गाते विदाई दे रहे हैं. उन्होंने सैकडों पौधे लगाकर हरियाली से भर दिया था. पर्यावरण के इस अटूट प्रेम को देखते हुए ही लोग उनके भक्त बनते गए.