आगर मालवा। कोरोना के खतरों से निपटने लिए बहुत जल्द वैक्सीन जिला अस्पताल पंहुच रहा हैं. 16 जनवरी से इसकी शुरुआत फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा कर की जाएगी. जिला चिकित्सालय में वैक्सीन भंडारण के साथ ही टीकाकरण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं इन सबके बीच चिकित्सकों ने वैक्सीन के ट्रायल पर संदेह जताया है. एक शासकीय चिकित्सक ने साफ तौर पर कहा कि 'अभी और ज्यादा ट्रायल की जरूरत हैं, क्योंकि इसके परिणाम अभी स्पष्ट नहीं है, इसको लेकर मन मे संशय है कि इसके परिणाम सुरक्षित रहेंगे या नही,लंबे समय तक इसका उपयोग नही हुवा है और ज्यादा रिसर्च होता तो ज्यादा अच्छा होता.'
हुई साफ-सफाई
बता दें, कि जिले में शुरुआत में फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जानी है. बुधवार को एक वाहन वैक्सीन लेने के लिए इंदौर के लिए रवाना भी हो गया.वहीं जिला अस्पताल में वैक्सीन के आगमन को लेकर साफ-सफाई का दौर चलता रहा है. जिस वार्ड में वैक्सीन लगाई जानी है उस वार्ड में आने-जाने के लिए अलग ही रास्ता बनाया गया है, वहीं ग्राउंड फ्लोर पर ही वैक्सीन लगाने के लिए एक रूम तैयार किया गया है.
स्वास्थ्य को दिया गया प्रशिक्षण
कोरोना वैक्सीन आने के पूर्व जिलेभर के स्वास्थ्य कर्मियों को सीएमएचओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. यह सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स है, जिनकोम शुरुआत में वैक्सीन लगेगी. वहीं बाद में इन्ही के द्वारा अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, ऐसे में जिले टीकाकरण अधिकारी व नोडल अधिकारी द्वारा इनको अलग-अलग शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया.
वैक्सीन के लिए कोई उत्साहित, तो कोई संशय की स्थिति में
कोरोना वैक्सीन वार्ड में पदस्थ नर्स नीलम ने बताया कि 'इस वैक्सीन को लेकर वे काफी उत्साहित है. पूरे कोरोनाकाल मे काफी सुरक्षित रहकर मरीजों की देखभाल की है, वैक्सीन का सफल ट्रायल हुआ है और आगे जब इसे स्वास्थ्य सेवा में लगे कर्मियों को सबसे पहले लगाना है, ऐसे में इस वैक्सीन के आने का इंतजार है.' वहीं जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ गोपाल कृष्णा ने बताया कि 'कोरोना के लिए वैक्सीन बन चुकी है यह अच्छी बात है लेकिन काफी कम समय में इसको जनता के बीच लाना संशय की स्थिति पैदा करता है इसका थोड़ा और ट्रायल होता तो ज्यादा अच्छा होता.'
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि 'कितनी वैक्सीन मांगना है इसकी अभी कोई डिमांड नहीं रखी गई है, जिले से वाहन इंदौर भेजा गया है, जितनी वैक्सीन अधिकारियों द्वारा भेजी जाएगी, वह बनाई गई सूची के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी. हमारे द्वारा वैक्सीन लगाए जाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई गई. 16 जनवरी से वैक्सीन लगाने काम शुरु हो जाएगा. वैक्सीन को लेकर कोई संशय नहीं है एक्सपर्ट लोगों ने इसका बेहतरी से ट्रायल लिया है, यह ऐसी वैक्सीन होगी जो व्यक्ति के बड़े होने के बाद लगाई जाएगी. इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं और इच्छा है कि पहली वैक्सीन मुझे लगाई जाए.'