आगर मालवा। कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद लोगों का बेवजह घर से निकलकर घूमना जारी है. ऐसे में आगर मालवा में शनिवार शाम बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. और उन्हें अस्थाई जेल भेजा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन कराया गया. कार्रवाई के दौरान करीब 100 लोगों को पुलिस ने 4 घंटे के लिए अस्थाई जेल में डाला.
करीब 100 लोगों को भेजा अस्थाई जेल
आगर मालवा के कोतवाली थाना प्रभारी राजीव उइके ने शाम 5 बजे के बाद बड़ौद रोड चौराहे पर चेकिंग शुरू की. इस दौरान आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर उनसे बाहर निकलने को लेकर पूछताछ की गई. वहीं सही कारण बताने वालों को पुलिस ने जाने दिया, लेकिन जो लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, उन्हें कोतवाली थाना परिसर में बनाई गई अस्थाई जेल में डाल दिया गया. कार्रवाई के दौरान एसडीओपी ज्योति उमठ भी मौजूद रहीं. बता दें, करीब 100 लोगों को 4 घंटे के लिए अस्थाई जेल में रखा गया. उसके बाद पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया.
सावधान! कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होगी जेल
कई लोगों ने पुलिस से की बहस
कार्रवाई के दौरान कई ऐसे लोग भी मिले जो सिर्फ घूमने के इरादे से बाहर निकले थे. इनमें से कई लोगों ने पुलिस से बहस भी की. कई लोगों ने खुद को छुड़वाने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया. लेकिन पुलिस ने सभी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की. और 4 घंटे बाद ही सभी को अस्थाई जेल से छोड़ा.