आगर। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को सुसनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. ताकि आरोपी से और वारदातों की जानकारी हासिल की जा सके.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि आरोपी वसीम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में नरबदिया नाला के पास पहुंचा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर ली, खुद को चारों तरफ से घिरा देख आरोपी ने कट्टे से फायर किया, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी. पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.