आगर मालवा। कानड़ पुलिस ने कंजर गिरोह के सदस्यों को अवैध शराब की सप्लाई करते हुए कानड़ के शराब ठेकेदार के 5 कर्मचारी सहित कंजर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मौके से देशी शराब सहित केवल हरियाणा राज्य में बिकने वाली शराब की पेटियों को मिलाकर कुल 22 पेटियां जब्त की है.पुलिस ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों सहित पकड़े गए कंजर गिरोह के सदस्य के खिलाफ आबकारी एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
दूसरे राज्य की भी शराब कर रहे थे सप्लाई
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लखुंदर नदी किनारे बसे ग्राम सिंगावद में दबिश दी तो वहां कानड़ के शराब ठेकेदार के 5 कर्मचारी कंजरों को शराब की सप्लाई करते हुए पाए गए. वहीं पुलिस को देख करीब आधा दर्जन कंजर गिरोह के सदस्य भागने में सफल हो गए. पुलिस शराब ठेकेदार के 5 कर्मचारी और एक कंजर को गिरफ्तार कर थाने ले आई है.
पुलिस ने देशी शराब की 20 और हरियाणा राज्य की 2 पेटियों को जब्त किया है. वही अन्य राज्य की शराब कहां से आई इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. उपनिरीक्षक दिलीप कटारा ने बताया कि शराब ठेकेदार के कर्मचारी कंजर गिरोह को अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे. कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.