आगर मालवा। जिले के सुसनेर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और प्रशासन सख्ती दिखा रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अलग-अलग 7 दुकानों सहित एक निजी दवाखाने को भी सील किया. बेवजह वाहनों से सड़कों पर घूम रहे युवकों से कान पकड़कर उठक बैठक भी कराई.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 7 दुकानें और दवाखाना सील
जिले के सुसनेर कस्बे में प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग आधा शटर खोलकर व्यापार कर रहे हैं. पिछले दिनों प्रशासन ने लोगों को हिदायद देकर छोड़ा था. लेकिन आज तहसीलदार संजीव सक्सेना, टीआई संजय सिंह राजपूत सहित पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दुकानों की जांच की और कपड़ा, बिल्डिंग मटेरियल सहित 7 दुकाने खुली मिलने पर उन्हें सील किया गया.
104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं
कोरोना कर्फ्यू के दौरान खुली दुकानों पर की गई कार्रवाई
नियमों को पालन न करने वाले एक दवाखाने को भी सील कर दिया गया.सुसनेर में बेवजह वाहन चला रहे युवकों को रोककर पुलिस ने पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई.