आगर मालवा। शहर के छावनी क्षेत्र में स्थित नेहरू स्मृति वन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका की दमकल पहुंची. आग लगने वाली जगह पर दमकल के समय पर न पहुंचने के चलते रहवासी इलाके में खलबली मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि नेहरू स्मृति वन में सैकड़ों की संख्या में पेड़ है. इनमें से अधिकतर पेड़ सूख चुके हैं. इन्हीं में से कुछ पेड़ों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं. आग वाली जगह पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को आग वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.