आगर-मालवा। ठंड ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. सुसनेर तहसील में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सीधे तौर पर लोगों की दिनचर्या पर देखने मिल रहा है. रविवार सुबह पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहा. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
घने कोहरे और ठंड से लोग परेशान, 50 मीटर से भी कम रही विजिविलटी - यातायात भी काफी धीमा
आगर-मालवा जिले के सुसनेर में पारा गिर कर 10 डिग्री पर पहुंच गया है, वहीं घने कोहरे के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं.
ठंड से लोग परेशान
आगर-मालवा। ठंड ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है. सुसनेर तहसील में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर सीधे तौर पर लोगों की दिनचर्या पर देखने मिल रहा है. रविवार सुबह पूरा क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहा. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Intro:आगर मालवा- आगर मालवा जिले के सुसनेर में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, स्थिति यह रही कि 50 मीटर दूरी तक कोई नही दिखाई दे रहा था, पारा भी गिरकर 10 डिग्री पहुँचा, हादसे की आशंका में हेडलाईट चलाकर वाहन चालक राजमार्ग से निकले, ठंड से बचने लोगों ने जगह- जगह अलाव जलाये रखे।Body:ठंड का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है
कोहरे और ठंड की वजह से रविवार की सुबह भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। अलसुबह से ही पूरे में शहर धुंध छाई रही। स्थिति यह रही कि सुबह लोगों को वाहनों के हेडलाइट जलाकर के धीमी गति से इंदौर कोटा राजमार्ग से गुजरना पड़ा। ताकि कोई हादसा न हो, तापमान लुढ़ककर 10.6 डिग्री पर आ गया। Conclusion:रविवार की सुबह कड़ाके की ठण्ड से अवाम ठिठुर उठा और लोगों की कंपकंपी छूट गई। ऐसे में लोगो को अलावा का सहारा लेना पड़ा।
सुबह के समय घने कोहरे के कारण 50 मीटर दूर तक कोई दिखाई नही दे रहा था। सूर्यदेव के दर्शन तक लोगो को नही हुवे
विजुअल- घने कोहरे में हेडलाईट चाकू कर राजमार्ग से गुजरते वाहन, अलाव तापते हुवे लोग।
कोहरे और ठंड की वजह से रविवार की सुबह भी लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। अलसुबह से ही पूरे में शहर धुंध छाई रही। स्थिति यह रही कि सुबह लोगों को वाहनों के हेडलाइट जलाकर के धीमी गति से इंदौर कोटा राजमार्ग से गुजरना पड़ा। ताकि कोई हादसा न हो, तापमान लुढ़ककर 10.6 डिग्री पर आ गया। Conclusion:रविवार की सुबह कड़ाके की ठण्ड से अवाम ठिठुर उठा और लोगों की कंपकंपी छूट गई। ऐसे में लोगो को अलावा का सहारा लेना पड़ा।
सुबह के समय घने कोहरे के कारण 50 मीटर दूर तक कोई दिखाई नही दे रहा था। सूर्यदेव के दर्शन तक लोगो को नही हुवे
विजुअल- घने कोहरे में हेडलाईट चाकू कर राजमार्ग से गुजरते वाहन, अलाव तापते हुवे लोग।