आगर मालवा। जनपद पंचायत सीईओ एके त्रिवेदी ने गुरूवार को तनोड़िया में जनपद सचिवों की बैठक ली. जहां उन्होंने विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा की. बैठक में 22 ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के साथ ही जनपद पंचायत के एपीओ (मनरेगा), बीसी (पीएमवाई), उपयंत्री और एडीईओ पीसीओ मौजूद रहे.
सीईओ जनपद ने बैठक में मनरेगा के लेबर बजट, श्रमसिद्धि अभियान सर्वे तथा कार्य पूर्णता, प्रधानमंत्री आवास योजना में शेष आधार सीडिंग कार्य एवं आवास पूर्णता एसबीएम में स्वच्छता परिसर निर्माण मिसिंग व अनुपयोगी शौचालयों की जियो टेकिंग के साथ ही ग्राम पंचायत में अनिवार्य करो की वसूली, पोर्टल पर कर डिमांड करने हेतु निर्देशित किया गया.
सीईओ ने उक्त कार्यां की समय-सीमा निर्धारित पूर्ण करने हेतु पाबंद किया और संबंधित योजना प्रभारियों को साप्ताहिक मॉनिटरिंग करने हेतु अवगत कराया गया है. बैठक में 22 ग्राम पंचायतों के अधिकारी, सचिव शामिल हुए.