ETV Bharat / state

200 से ज्यादा मजदूर राजस्थान से लौटे, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कराया गया भोजन - सोशल डिस्टेंसिंग

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे प्रदेश के प्रवासियों की घर वापसी हो रही है. इस कड़ी में 200 से ज्यादा प्रवासी आगर मालवा के चवली स्थित राजस्थान सीमा पर पहुंच चुके हैं, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर भोजन कराया जा रहा है.

Over 200 expatriates returned from Rajasthan
200 से ज्यादा प्रवासी राजस्थान से लौटे
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 10:48 AM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे प्रदेश के प्रवासियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद घर वापसी हो रही है. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा चवली सीमा पर स्थित परिवहन विभाग की जांच चौकी को एन्ट्री पॉइंट बनाया गया है. यहां पर बसों के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की सीमा पर प्रवासियों को छोड़ा जा रहा है, जहां जिला प्रशासन उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें भोजन करवा रहा है. उसके बाद इन्हें घर के लिए रवाना किया जाएगा.

200 से ज्यादा प्रवासी राजस्थान से लौटे

मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार, एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर ने उन्हें रिसीव कर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की. साथ ही उनके लिए पंडाल की भी व्यवस्था की गई. जो प्रवासी अभी राजस्थान से लौटे हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल अभी राजस्थान से प्रवासियों का आना जारी है. अभी तक लगभग 200 प्रवासी पहुंच चुके हैं, जिनकी मेडिकल जांच के बाद भोजन करवाया जा रहा है. इसके बाद इन सभी प्रवासियों को जिलेवार अपने-अपने घरों के लिए बसों से रवाना किया जाएगा.

चवली सीमा पर पहुंचे श्रमिकों और प्रवासियों को यहां से घर पहुंचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ सैनिटाइज किए हुए वाहनों में ले जाने की व्यवस्था की गई है. जो प्रवासी राजस्थान से लौट रहे हैं, उनकी बकायदा सूची भी तैयार की जा रही है. घर पहुंचने के बाद इन सभी प्रवासियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

आगर मालवा। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे प्रदेश के प्रवासियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद घर वापसी हो रही है. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा चवली सीमा पर स्थित परिवहन विभाग की जांच चौकी को एन्ट्री पॉइंट बनाया गया है. यहां पर बसों के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा मध्य प्रदेश की सीमा पर प्रवासियों को छोड़ा जा रहा है, जहां जिला प्रशासन उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें भोजन करवा रहा है. उसके बाद इन्हें घर के लिए रवाना किया जाएगा.

200 से ज्यादा प्रवासी राजस्थान से लौटे

मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार, एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार ओशीन विक्टर ने उन्हें रिसीव कर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की. साथ ही उनके लिए पंडाल की भी व्यवस्था की गई. जो प्रवासी अभी राजस्थान से लौटे हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. फिलहाल अभी राजस्थान से प्रवासियों का आना जारी है. अभी तक लगभग 200 प्रवासी पहुंच चुके हैं, जिनकी मेडिकल जांच के बाद भोजन करवाया जा रहा है. इसके बाद इन सभी प्रवासियों को जिलेवार अपने-अपने घरों के लिए बसों से रवाना किया जाएगा.

चवली सीमा पर पहुंचे श्रमिकों और प्रवासियों को यहां से घर पहुंचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ सैनिटाइज किए हुए वाहनों में ले जाने की व्यवस्था की गई है. जो प्रवासी राजस्थान से लौट रहे हैं, उनकी बकायदा सूची भी तैयार की जा रही है. घर पहुंचने के बाद इन सभी प्रवासियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.