आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. पुलिस और प्रशासन लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से करवा रहे हैं. वहीं जिले में भी कोरोना महामारी फैल रही है. COVID-19 के मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है, कुल मरीजों की संख्या 10 है और एक की मौत हो गई है. बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस और प्रशासन लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से करवा रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 2138 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 106 मरीजों की मौत हो गई है.