ETV Bharat / state

तुलजा भवानी के दर पर उमड़ रही भक्तों की भीड़, सालों से जल रही है अखंड ज्योति - madhya pradesh news

आगर मालवा के सारंगपुर मार्ग में पहाड़ी पर स्थित गुफा बरडा वाली माता तुलजा भवानी का मंदिर है. नवरात्रि पर इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लग रही है.

पहाड़ी पर गुफा में विराजित तुलजा भवानी के दर पर उमड़ती है भक्तों की भीड़
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:43 AM IST

आगर-मालवा। जिले के सारंगपुर मार्ग पर शहर के बाहरी छोर पर पहाड़ी पर स्थित गुफा बरडा वाली माता तुलजा है. मान्यताओं के अनुसार हजारों साल पहले इस पहाड़ी पर माता भवानी खुद प्रकट हुई थी, जिसके बाद भक्तों ने यहां मंदिर की स्थापना की. तब से लेकर आज तक यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर आते हैं. मंदिर के पीछे एक गुफा भी है कहा जाता है कि इसका रास्ता उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर तक जाता है.

तुलजा भवानी के दर पर उमड़ रही भक्तों की भीड़

मंदिर के पुजारी परिवार के अनुसार इस गुफा में उनके पूर्वज काफी अंदर तक गए हैं और इस गुफा के अंदर से कई अलग-अलग रास्ते कई जगह निकलते हैं. आकर्षक रूप से सजा माता का दरबार हर किसी को यहां खींच लाता है, मंदिर में कई सालों से अखंड ज्योति भी जल रही है और नवरात्री के दौरान तुलजा भवानी माता का दरबार श्रद्धालुओं से भरा रहता है.

नगर पालिका की तरफ से यहां हर नवरात्रि पर विधिवत रूप से घटस्थापना की होती है. श्रद्धालु दर्जनों स्थानों से चुनरी यात्रा निकालकर माता को चुनरी ओढ़ाते है साथ ही पुजारी मनीष शर्मा ने बताया कि यह मंदिर हजारो साल प्राचीन है. माता यहां स्वयं प्रकट हुई थी. मंदिर के पीछे गुफा है जो उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर पर निकलती है और यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

आगर-मालवा। जिले के सारंगपुर मार्ग पर शहर के बाहरी छोर पर पहाड़ी पर स्थित गुफा बरडा वाली माता तुलजा है. मान्यताओं के अनुसार हजारों साल पहले इस पहाड़ी पर माता भवानी खुद प्रकट हुई थी, जिसके बाद भक्तों ने यहां मंदिर की स्थापना की. तब से लेकर आज तक यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर आते हैं. मंदिर के पीछे एक गुफा भी है कहा जाता है कि इसका रास्ता उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर तक जाता है.

तुलजा भवानी के दर पर उमड़ रही भक्तों की भीड़

मंदिर के पुजारी परिवार के अनुसार इस गुफा में उनके पूर्वज काफी अंदर तक गए हैं और इस गुफा के अंदर से कई अलग-अलग रास्ते कई जगह निकलते हैं. आकर्षक रूप से सजा माता का दरबार हर किसी को यहां खींच लाता है, मंदिर में कई सालों से अखंड ज्योति भी जल रही है और नवरात्री के दौरान तुलजा भवानी माता का दरबार श्रद्धालुओं से भरा रहता है.

नगर पालिका की तरफ से यहां हर नवरात्रि पर विधिवत रूप से घटस्थापना की होती है. श्रद्धालु दर्जनों स्थानों से चुनरी यात्रा निकालकर माता को चुनरी ओढ़ाते है साथ ही पुजारी मनीष शर्मा ने बताया कि यह मंदिर हजारो साल प्राचीन है. माता यहां स्वयं प्रकट हुई थी. मंदिर के पीछे गुफा है जो उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर पर निकलती है और यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

Intro:आगर मालवा
-- सारंगपुर मार्ग पर शहर के बाहरी छोर पर पहाड़ी पर स्थित गुफा बरडा वाली माता तुलजा भवानी की लीला अपरम्पार है। मान्यता अनुसार हजारो वर्ष पहले इस पहाड़ी पर माता भवानी (भगवती) खुद प्रकट हुई थी। उसके बाद भक्तों ने यहाँ मंदिर की स्थापना की। तब से लेकर आज तक यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर आते है। इतना ही नही यहाँ पर मंदिर के पीछे एक गुफा भी है जो उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर तक जाती है। वर्तमान में गुफा बंद हो चुकी है गुफा होने के सभी प्रमाण यहाँ दिखाई भी देते है। यहां निवासरत पुजारी परिवार के अनुसार इस गुफा में उनके पूर्वज काफी अंदर तक गए भी है गुफा में अंदर से कई रास्ते अलग-अलग जगह के लिए निकलते है।


Body:बता दे की नवरात्री के दौरान तुलजा भवानी माता का दरबार श्रद्धालुओं से भरा रहता है। आकर्षक रूप से सजा माता का दरबार हर किसी को यहाँ खींच लाता है। मंदिर में वर्षो से अखंड ज्योत भी जल रही है।
बता दे कि हर साल नवरात्री में यहाँ नगर पालिका की और से विधिवत रूप से घटस्थापना भी होती है वही दर्जनों स्थानों से श्रद्धालु चुनर यात्रा निकालकर माता को चुनरी ओढ़ाते है।


Conclusion:श्रद्धालु नवीन परमार ने बताया कि माता तुलजा भवानी के दर पर हर किसी की मनोकामना पूरी होती है काफी पुराना मंदिर है यहाँ आकर काफी सुकून मिलता है।
पुजारी मनीष शर्मा ने बताया कि यह मंदिर हजारो वर्ष प्राचीन है। माता यहाँ स्वयं प्रकट हुई थी काफी चमत्कारिक मंदिर है।मंदिर के पीछे गुफा है जो उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर पर निकलती है। यहाँ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
Last Updated : Oct 4, 2019, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.