आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन त्रिमूर्ति मंदिर में नंदीश्वरद्वीप मंदिर का निर्माण किया गया है. इसका निर्माण डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से पूरा हुआ. इसमें 52 चैत्यालय, पंचमेरू मंदिर और नवग्रह जिनालय के साथ गौतमगणधर देव की प्रतिमा के लिए मंदिर निर्माण किया गया है. प्रतिमाओं की स्थापना पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान की जाएगी.
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आचार्य दर्शन सागरजी महाराज के सान्निध्य में 23 जनवरी से 30 जनवरी तक स्थानीय कृषि उपज मण्डी परिसर और त्रिमूर्ति मंदिर में सम्पन्न होगा. इस आयोजन में मंदिर में कुल 375 प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी.
इस नंदीश्वर द्वीप का काम पिछले दो सालों से चल रहा है. राजस्थान के मकाराना के 10 कारीगरों की एक टीम मंदिर में मार्बल के काम को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस मंदिर की खासियत यह है कि ये तीर्थराज सम्मेदशिखर जी में बने मंदिर के स्वरूप में त्रिमूर्ति मंदिर में बनाया जा रहा है, जो जयपुर से इंदौर के बीच एकमात्र मंदिर है.
ऐसे होगा पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन-
23 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. इस अवसर पर रथ यात्रा भी शहर में निकाली जाएगी. साथ ही वेदी शुद्धि, मंडप प्रतिष्ठा और इंद्र प्रतिष्ठा भी की जाएगी. वहीं अभिषेक, पूजन, नित्य, नियम पूजन, शांतिधारा के साथ ही योग मंडल विधान की पूजा और गर्भ कल्याणक महोत्सव का आयोजन होगा. इस अवसर पर 1008 कलशों से भगवान का अभिषेक भी किया जाएगा. वहीं इसी कड़ी में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा.