आगर मालवा। शहर में CAA-NRC और NPR के विरोध में ईदगाह मैदान दिल्ली का शाहीन बाग बन चुका है, जहां हर शहर शाहीन बाग के बैनर तले चल रहा मुस्लिम समुदाय का धरना अब बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है. भारत बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया है. ईदगाह मैदान पर जारी इस धरने में महिला-पुरुष के साथ युवाओं ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को शहर के काजी और मुस्लिम समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग इस धरने में शामिल हुए.
धरने का समर्थन भीम आर्मी व कई दलित संगठन भी कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय ने धरने में शामिल होकर विरोध दर्ज कराया था, शहर काजी वसीउद्दीन ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मों के लोगों ने अपना योगदान दिया था, केंद्र सरकार का ये कानून लोगों को बांटने का काम कर रहा है, जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक ये धरना जारी रहेगा.