आगर मालवा| देश में मॉब लिंचिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमीयत ए उलेमा के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले कुछ सालों से मुस्लिम समुदाय के युवाओं और बुजुर्गों को विशेष वर्ग के द्वारा प्री-प्लानिंग योजना के तहत शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है. जिससे अल्पसंख्यक वर्ग में बहुसंख्यक वर्ग का भय जानबूझकर पैदा किया जा रहा है.
मुस्लिम समाज के लोगों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मॉब लिंचिंग पीड़ितों के परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी और 25 लाख रूपए बतौर आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है.