ETV Bharat / state

विधायक तुलसी सिलावट ने साधा कांग्रेस पर निशाना, 'कांग्रेस हताश और निराश हो चुकी है' - Lathicharge on corona warriors

अल्प प्रवास पर आगर पहुंचे विधायक तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. तुलसी सिलावट का कहना है कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है, यह इसी बात का सूचक है.

tulasi silaavat
तुलसी सिलावट
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:08 AM IST

आगर मालवा। विधायक तुलसी सिलावट और रमेश मेंदोला अल्प प्रवास पर आगर पहुंचे. यहां बडौद रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दोनों ने मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. इस दौरान भोपाल में स्वास्थ्यकर्मी पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है, यह इसी बात का सूचक है.

तुलसी सिलावट ने साधा निशाना

भोपाल में फ्रंटलाइन पैरामेडिकल स्टाफ जिसे कोरोना महामारी के दौरान सरकारी सेवाएं देने के लिए बुलाया गया था. उन्हें डेली वेजेस के मुताबिक पैसा दिया गया है. महमारी के दौर में दिन-रात डटे रहे इन कोरोना वॉरियर्स को अब सरकार काम निकलने के बाद बाहर का रास्ता दिखाने में जुट गई है. अब तक करीब 60 फीसदी कोरोना वॉरियर्स को सरकार बाहर का रास्ता दिखाकर, उनकी सेवाएं भी समाप्त कर चुकी है. ऐसे में अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर शहर के नीलम पार्क में स्वास्थ्यकर्मी धरना दे रहे थे. जहां गुरुवार की शाम को भोपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं जिसके बाद से कांग्रेस शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है.

कांग्रेस का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था की कोरोना की इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स भोपाल में अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तब उन्हें न्याय दिलवाने की बजाय उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया. जो सम्मान के हकदार उनसे अपराधियों की तरह व्यवहार.

आगर मालवा। विधायक तुलसी सिलावट और रमेश मेंदोला अल्प प्रवास पर आगर पहुंचे. यहां बडौद रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दोनों ने मां बगलामुखी मंदिर पहुंचकर दर्शन किया. इस दौरान भोपाल में स्वास्थ्यकर्मी पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है, यह इसी बात का सूचक है.

तुलसी सिलावट ने साधा निशाना

भोपाल में फ्रंटलाइन पैरामेडिकल स्टाफ जिसे कोरोना महामारी के दौरान सरकारी सेवाएं देने के लिए बुलाया गया था. उन्हें डेली वेजेस के मुताबिक पैसा दिया गया है. महमारी के दौर में दिन-रात डटे रहे इन कोरोना वॉरियर्स को अब सरकार काम निकलने के बाद बाहर का रास्ता दिखाने में जुट गई है. अब तक करीब 60 फीसदी कोरोना वॉरियर्स को सरकार बाहर का रास्ता दिखाकर, उनकी सेवाएं भी समाप्त कर चुकी है. ऐसे में अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर शहर के नीलम पार्क में स्वास्थ्यकर्मी धरना दे रहे थे. जहां गुरुवार की शाम को भोपाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं जिसके बाद से कांग्रेस शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है.

कांग्रेस का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था की कोरोना की इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल सेवाएं देने वाले कोरोना वॉरियर्स भोपाल में अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तब उन्हें न्याय दिलवाने की बजाय उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया. जो सम्मान के हकदार उनसे अपराधियों की तरह व्यवहार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.