आगर। जिसे के सुसनेर में शासन ने स्थानीय कृषि उपज मंडी में बनाए गए प्राथमिक सहकारी संस्था के खरीदी केंद्रों में बारदाने के लिए पहुंच रहे किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं संस्था के पास भी पर्याप्त बारदान नहीं है और उपज बेचने के लिए किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों को हो रही परेशानियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों की समस्याओं के हल को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा की. दरअसल कई दिनों से खरीदी केंदों पर बारदाने की कमी होने के कारण किसानों को अपनी ही उपज बेचने के लिए तप्ती धूप में परेशान होना पड़ रहा है. वहीं कुछ किसान अपनी उपज को बेचने के लिए रात से ही खरीदी केंद्र के बाहर पहुंच रहे हैं, जिससे इंदौर-कोटा राजमार्ग और तहसील रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही है और कई वाहन बड़ा जीन परिसर में खड़े करने पड़ रहे हैं.
इसकी जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह को लगी तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ कृषि उपज मंडी पहुंचे और किसानों से मुलाकात की, और उनकी समस्याओं को हल करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया. साथ ही विधायक ने मौके पर से ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने की बात कही.