आगर-मालवा। आगर जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आकली में क्षेत्रीय विधायक विक्रमसिंह राणा और जिला कलेक्टर संजय कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए भविष्य में सफलता की उड़ान भरने हेतु शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि ग्राम आकली में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर करीब 20 करोड रूपए से अधिक की लागत से 29.1 एकड जमीन पर जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है. जिसमें स्कूल भवन के अतिरिक्त ड्रोमेट्री, अकेडमी, ब्लाक, 400 मीटर का ट्रेड और स्टाफ रूम व स्कूली बच्चों के लिए रहने के लिए कक्ष बनाए गए है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर बारउन्ड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा.
विधायक और कलेक्टर ने किया नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन - नवोदय विद्यालय
आगर मालवा के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के आकली गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह राणा और कलेक्टर संजय कुमार ने किया. 2021 तक नए भवन का लाभ छात्रों को मिल सकेगा.
![विधायक और कलेक्टर ने किया नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन mla and collector did bhoomipujan of navodaya vidyalaya in agar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5381039-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
आगर-मालवा। आगर जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आकली में क्षेत्रीय विधायक विक्रमसिंह राणा और जिला कलेक्टर संजय कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए भविष्य में सफलता की उड़ान भरने हेतु शुभकामनाएं भी दी.
बता दें कि ग्राम आकली में इंदौर-कोटा राजमार्ग पर करीब 20 करोड रूपए से अधिक की लागत से 29.1 एकड जमीन पर जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय बनाया जा रहा है. जिसमें स्कूल भवन के अतिरिक्त ड्रोमेट्री, अकेडमी, ब्लाक, 400 मीटर का ट्रेड और स्टाफ रूम व स्कूली बच्चों के लिए रहने के लिए कक्ष बनाए गए है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर बारउन्ड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा.
विजुअल- भूमिपूजन, सम्बोधन के है।
बाईट- डी पी रजक, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय।