आगर मालवा। कोविड व्यवस्था को लेकर जिले के प्रभारी बनाए गए मंत्री इंदर सिंह परमार गुरुवार को आगर मालवा पहुंचे. यहां उन्होंने संयुक्त कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर बैठक ली. जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया. बैठक में अधिकारियों से चर्चा के बाद 16 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय हुआ है.
- जरूरी कामों के लिए रहेगी छूट
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी कामो के लिए लोगों को आने-जाने की छूट रहेगी. इनमें बैंक, मजदूर, पेट्रोल पंप, एटीएम, दूध-सब्जी की दुकान, औद्योगिक इकाइयां, उद्योगों के अधिकारियों-कर्मचारियों का आवागमन, रसोई गैस वितरण संगीत अन्य जरूरी कामों से जुड़े कार्य हो सकेंगे.
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया छिंदवाड़ा का दौरा
- बनी भ्रम की स्थिति
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में शुक्रवार सुबह 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने और मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा पत्रकारों को दी गई. शुक्रवार शाम 6 बजे से कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने की बात कहने से भ्रम की स्थिति बनी रही. शहर में दो अलग-अलग प्रकार के मैसेज वायरल होने से लोग असमंजस में आ गए, वहीं देर शाम बाजार में लोगो की भीड़ भी उमड़ पड़ी.