ETV Bharat / state

15 माह में कमलनाथ ने नहीं दिया 15 सेकेंड का समय- हरदीप सिंह डंग - Kamal Nath did not give 15 seconds

आगर आए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि 'कमलनाथ जी एक बार कह दे कि हरदीप मैंने तुझे 15 महीने में एक बार भी बैठाया था, तो मैं उस दिन राजनीति छोड़ दूंगा'.

Minister Hardeep Singh Dung
मंत्री हरदीप सिंह डंग
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:00 PM IST

आगर-मालवा। कांग्रेस छोड़ भजपा में आए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है, उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करते. उन्होंने मुझे 15 महीने में 15 सेकेंड का भी समय नहीं दिया. भला ऐसे में जमता के काम कैसे होते और आम कार्यकर्ता का भला कैस होता.

मंत्री हरदीप सिंह डंग

मंत्री हरदीप सिंह डंग कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुझे 15 महीने में 15 सेकंड भी बैठने का समय नहीं दिया. कमलनाथ जी एक बार कह दे कि हरदीप मैंने तुझे 15 महीने में एक बार भी बैठाया था, तो मैं उस दिन राजनीति छोड़ दूंगा.

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि अपने विधायक को जो दो बार जीत के आया उसे 15 महीने में 15 सेकंड के लिए एक बार भी बैठने के लिए नहीं बोलते हो, बात करने की फुर्सत नहीं, तो आम कार्यकर्ता का सम्मान भला कैसे हो पाएगा. कांग्रेस कभी किसी का भला नहीं कर सकती.

मीडिया में बने रहने के लिए भूरिया दे रहे बयान

राम मंदिर के चंदे को लेकर कांतिलाल भूरिया के बयान पर उन्होंने कहा कि कोई राशि किसी की जेब में नहीं जा रही है, टोटल राशि बैंक में जा रही है. एक-एक पाई का हिसाब है. भूरिया को भी पता है जब 21 हजार रुपए उन्होंने दिए तो किसको दिए. भूरिया मीडिया में बने रहने के लिए आरोप लगा रहे है.

इसलिए हो रहा कांग्रेस का पतन

कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री डंग ने कहा भाजपा जब कोई काम करती है तो रामजी का नाम लेकर करती है, भाजपा में जय-जय श्री राम होता है, वहीं कांग्रेस में किसी और की जय-जय होती है. इसीलिए कांग्रेस का पतन हो रहा है.

आगर-मालवा। कांग्रेस छोड़ भजपा में आए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है, उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करते. उन्होंने मुझे 15 महीने में 15 सेकेंड का भी समय नहीं दिया. भला ऐसे में जमता के काम कैसे होते और आम कार्यकर्ता का भला कैस होता.

मंत्री हरदीप सिंह डंग

मंत्री हरदीप सिंह डंग कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुझे 15 महीने में 15 सेकंड भी बैठने का समय नहीं दिया. कमलनाथ जी एक बार कह दे कि हरदीप मैंने तुझे 15 महीने में एक बार भी बैठाया था, तो मैं उस दिन राजनीति छोड़ दूंगा.

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि अपने विधायक को जो दो बार जीत के आया उसे 15 महीने में 15 सेकंड के लिए एक बार भी बैठने के लिए नहीं बोलते हो, बात करने की फुर्सत नहीं, तो आम कार्यकर्ता का सम्मान भला कैसे हो पाएगा. कांग्रेस कभी किसी का भला नहीं कर सकती.

मीडिया में बने रहने के लिए भूरिया दे रहे बयान

राम मंदिर के चंदे को लेकर कांतिलाल भूरिया के बयान पर उन्होंने कहा कि कोई राशि किसी की जेब में नहीं जा रही है, टोटल राशि बैंक में जा रही है. एक-एक पाई का हिसाब है. भूरिया को भी पता है जब 21 हजार रुपए उन्होंने दिए तो किसको दिए. भूरिया मीडिया में बने रहने के लिए आरोप लगा रहे है.

इसलिए हो रहा कांग्रेस का पतन

कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मंत्री डंग ने कहा भाजपा जब कोई काम करती है तो रामजी का नाम लेकर करती है, भाजपा में जय-जय श्री राम होता है, वहीं कांग्रेस में किसी और की जय-जय होती है. इसीलिए कांग्रेस का पतन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.