आगर मालवा। प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग गुरुवार की देर रात आगर मालवा पहुंचे. यहां स्थानीय विश्राम गृह में रात्रि विश्राम के बाद वह सुवासरा के लिए शुक्रवार की सुबह रवाना हुए. इस दौरान मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक गहमागहमी पर कहा कि यह सब बस सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. बीजेपी में न तो व्यक्तिवाद है और न ही खेमेबाजी है, यहां पर बस संगठन है. संगठन का अपना महत्व है, संगठन जो तय करता है वही होता है.
"सीएम शिवराज मुख्यमंत्री थे और रहेंगे"
उन्होंने आगे कहा कि नरोत्तम मिश्रा खुद कह चुके हैं कि सीएम शिवराज मुख्यमंत्री थे और रहेंगे. यह निश्चित रूप से बाहर की हवा है, अंदर सब कुछ ठीक है. डंग ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है. वहां पर तेरा और मेरा रहता है, जबकि बीजेपी में सब कुछ संगठन के हिसाब से चलता है. बीजेपी में जो बड़ा नेता रहता है, वह भी कार्यकर्ता रहता है, जो छोटा रहता है वह भी एक कार्यकर्ता रहता है.
महंगाई दो-तीन महीने के लिए रहेगी, जल्द पाएंगे Control- ज्योतिरादित्य सिंधिया
मप्र में वैक्सीन की कोई कमी नहीं
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सेंटर पर लोग ज्यादा आ जाते हैं, जिसकी वजह से कमी हो जाती है. जैसे-जैसे वैक्सीन आती जाएगी टीकाकरण का कार्य गति पकड़ता जाएगा.