आगर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियों ने भी दमखम से लोगों को रिझाने के लिए दौरे आरम्भ कर दिए हैं, वहीं क्षेत्र की दोनों प्रमुख पार्टियों के बड़े नेता भी यहीं डेरा जमाए हुए हैं. शुक्रवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उपचुनाव की तैयारी को लेकर आगर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ ही सेक्टर प्रभारियों को संबोधित किया.
मंत्री यादव ने कहा कि जल्द ही उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संगठन के लोगों से मिलें और उनके छोटे-मोटे जरूरी कार्य करवाएं. इस कार्य के लिए वे सेक्टर प्रभारी किसी भी अधिकारी का भरोसा न करें सभी अधिकारी एक जात के होते हैं उनसे हमें ज्यादा उम्मीद नहीं करना है हमारा काम हमें स्वयं करना है. सरकार बदलती रहती है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन संगठन के व्यक्ति का काम रुकना नहीं चाहिए. अधिकारियों से ज्यादा उम्मीद नहीं रखना है. इसके बाद मंत्री ने अन्य कार्यकर्ताओं से भी धरातल पर बेहतर काम कर चुनाव जिताने की बात कही है.
बता दें इस दौरान कार्यक्रम को उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन, महिदपुर विधायक बहादुर सिंह, नरसिंहगढ़ विधायक, आष्टा विधायक सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया है.