ETV Bharat / state

आगर में कोरोना को लेकर प्रशासन की बैठक, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई गई ताली - Susner MLA Rana Vikram Singh

आगर में कोरोना वायरस के मद्देनजर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. वहीं कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की. बैठक में कोरोना वॉरियर्स को तालियां बजाकर सम्मानित किया गया.

meeting held in agar in the view of corona virus in district
आगर में कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई बैठक आयोजित
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:16 AM IST

आगर। क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की.

कोरोना वॉरियर्स का तालियां बजाकर किया गया सम्मान

बैठक में सांसद सोलंकी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग और नगर पालिका के समस्त कर्मवीर योद्धाओं के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई गई. सांसद सोलंकी ने कहा कि सभी की मेहनत और सतर्कता के कारण आज आगर मालवा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

जरुरी एहतियात बरतने की जिले को है जरुरत

बैठक में सांसद सोलंकी ने कहा कि अभी भी हमें संक्रमण से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियात जिले में बरतना होगा. लॉकडाउन का सभी से पालन करवाएं. सभी आपसी समन्वय बनाकर रखें एवं सावधानीपूर्वक कार्य करें. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. जिले में आम नागरिकों को घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनने के लिए जागरूकता लाई जाए. मास्क ना लगाने पर चलानी कार्रवाई की जाए. वाहनों पर तीन व्यक्ति बैठाने वाले पर कार्रवाई की जाए.

मजदूरों को सम्मान के साथ पहुंचाया जाए उनके घर

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं में चौकसी बढ़ाकर अच्छा कार्य किया जा रहा है, जिससे कि अन्य जिलों से बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश नहीं कर पाए. अन्य जिलों और राज्यों से आए मजदूरों के लिए अच्छी व्यवस्था रहें. अन्य राज्यों से जिले में आए अन्य जिलों मजदूरों की भी तत्काल व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक सम्मान पूर्वक पहुंचाया जाए, उन्हें अधिक समय तक जिले में न रोका जाए.

बैठक में आगर के पुलिस अधीक्षक राकेश सागर, सुसनेर विधायक राणा विक्रमसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे, सीएमएचओ डॉ विजय कुमार और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.

आगर। क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक में जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद को पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की.

कोरोना वॉरियर्स का तालियां बजाकर किया गया सम्मान

बैठक में सांसद सोलंकी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिले में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग और नगर पालिका के समस्त कर्मवीर योद्धाओं के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाई गई. सांसद सोलंकी ने कहा कि सभी की मेहनत और सतर्कता के कारण आज आगर मालवा जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं.

जरुरी एहतियात बरतने की जिले को है जरुरत

बैठक में सांसद सोलंकी ने कहा कि अभी भी हमें संक्रमण से निपटने के लिए आगे भी जरूरी एहतियात जिले में बरतना होगा. लॉकडाउन का सभी से पालन करवाएं. सभी आपसी समन्वय बनाकर रखें एवं सावधानीपूर्वक कार्य करें. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. जिले में आम नागरिकों को घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनने के लिए जागरूकता लाई जाए. मास्क ना लगाने पर चलानी कार्रवाई की जाए. वाहनों पर तीन व्यक्ति बैठाने वाले पर कार्रवाई की जाए.

मजदूरों को सम्मान के साथ पहुंचाया जाए उनके घर

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की सीमाओं में चौकसी बढ़ाकर अच्छा कार्य किया जा रहा है, जिससे कि अन्य जिलों से बिना अनुमति के कोई भी प्रवेश नहीं कर पाए. अन्य जिलों और राज्यों से आए मजदूरों के लिए अच्छी व्यवस्था रहें. अन्य राज्यों से जिले में आए अन्य जिलों मजदूरों की भी तत्काल व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक सम्मान पूर्वक पहुंचाया जाए, उन्हें अधिक समय तक जिले में न रोका जाए.

बैठक में आगर के पुलिस अधीक्षक राकेश सागर, सुसनेर विधायक राणा विक्रमसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे, सीएमएचओ डॉ विजय कुमार और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.