आगर। जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मालनवासा का एक प्रेमी युगल शादी करने के बाद परिवार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए एसपी कार्यालय पंहुचा. यहां युगल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी गुमशुदगी रिपोर्ट खारिज करने और अपने परिवार से सुरक्षा की मांग की है.
IG, DIG की पत्नियों ने जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराया राशन, Environment day भी मनाया
- फरवरी में घर से भागकर की थी शादी
मालनवासा निवासी 24 वर्षीय थानसिंह और उसकी 21 वर्षीय प्रेमिका कई सालों से प्रेम कर रहे थे. इसी वर्ष फरवरी में दोनों ने घर से भागकर इंदौर में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. ऐसे में युवती के परिजन युवक और उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दे रहे है. जिसके कारण इनका गांव में रहना मुश्किल हो गया है. वहां जाने पर जान का खतरा है. इसलिए प्रेमी जोड़े ने SP से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई उचित प्रबंध किया जाए.