आगर-मालवा। मंगलवार से खुलने वाली शराब दुकान, शराब ठेकेदारों की हड़ताल के चलते नहीं खुल पाईं, ऐसे में शराब के शौकीन लोग सुबह से शराब दुकान खुलने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब दुकान खोले जाने के आदेश दिए गए थे. आगर-मालवा जिला वर्तमान में ऑरेंज जोन में है, ऐसे में यहां शराब दुकान मंगलवार से खुलनी थीं. लेकिन जिले भर के शराब ठेकेदारों ने अपनी मांग को लेकर शराब दुकान नहीं खोलीं.
जानकारी के अनुसार ठेकेदारों की मांग है कि लॉकडाउन के दौरान करीब डेढ़ महीने तक दुकानें बंद रहने से ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ है, नुकसान की भरपाई करने के बाद ही शराब दुकान खोली जाएंगी.