आगर मालवा। जिले के बडौद तहसील के गांव बहका में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए एक पुजारी के कहने पर लोग गांव खाली कर खेतों में दिन गुजार रहे थे लेकिन एक परिवार को ये भारी पड़ गया. बारिश के बाद बिजली गिरने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बड़ौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
कोरोना के खात्मे के लिए टोटका
बताया जा रहा है कि गोठड़ा माता मंदिर के पुजारी की भविष्यवाणी के अनुसार कोरोना को खत्म करने के लिए गांव के कुछ लोग गांव खाली कर खेतों में दिन गुजार रहे थे. इस दौरान अचानक बदले मौसम के कारण बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए एक ही परिवार के सात लोग पेड़ के नीचे खड़े थे लेकिन तभी बिजली गिरने से सातों झुलस गए.
सभी घायलों का इलाज जारी
सभी घायलों को इलाज के लिए बड़ौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है. घायलों में एक छोटा बालक भी शामिल है. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए ये लोग गांव को खाली कर खेत में दिन गुजार रहे थे.