ETV Bharat / state

ऐसा सरकारी स्कूल जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की भी होगी तैयारी, निजी खर्च पर शिक्षकों ने बनाई लाइब्रेरी - modal school of agar

शहर का एक सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल को पीछे छोड़ रहा है, क्योंकि स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों के लिए एक लाइब्रेरी बनाई है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तमाम पुस्तकें मौजूद हैं.

सरकारी स्कूल के शिक्षक बने मिसाल
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:08 PM IST

आगर-मालवा। सरकारी स्कूलों की पढ़ाई को लेकर आम लोगों में धारणा गलत रहती है, लेकिन आगर का मॉडल स्कूल ऐसी तमाम धारणाओं को सिरे से खारिज करता हुआ दिखाई दे रहा है. छात्रों को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने के लिए यहां के शिक्षक आये दिन नवाचार करते रहते हैं. बच्चों का भविष्य संवारने और बारहवीं कक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने एक अभिनव पहल किया है वो भी बगैर किसी सरकारी मदद के.

सरकारी स्कूल के शिक्षक बने मिसाल

इस पहल के जरिए बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही एक लाइब्रेरी बनाई गई, जिसमें प्राचीन भारत, भूगोल, महापुरुषों की जीवन गाथा पर आधारित तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें रखी गई हैं. साथ ही पुस्तक दान अभियान चलाया, जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आया है.

लाइब्रेरी में मौजूद है प्रतियोगी परीक्षाओं के नोट्स
बड़े-बड़े अधिकारी और प्रतिष्ठित लोग जिनके बच्चों ने महंगे संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की वो लोग भी अब इस मॉडल स्कूल में पुस्तकें दान कर रहे हैं. जिसका फायदा यहां के छात्रों को मिल रहा है. छात्र भी इस लाइब्रेरी के खुलने से उत्साहित हैं. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें महंगे संस्थानों में दाखिला लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी में उन्हें वो हर पुस्तक मिल रही है जिसकी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए जरूरत है.

छात्रों को मिल रही सभी सुविधाएं
प्राचार्य संजीव उपाध्याय ने बताया कि स्कूल में लाइब्रेरी खोलने का विचार लंबे समय से चल रहा था. फिर शिक्षकों ने एकमत होकर इसे जनजागृति अभियान के रूप में लाने की कोशिश की. संजीव उपाध्याय ने कहा कि स्कूल के बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के दौरान तैयार किये गए नोट्स और पुस्तकें यहां लाकर रखी गई हैं. बच्चे आगामी परीक्षाओं की तैयारी यहीं से कर सकेंगे, उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आगर-मालवा। सरकारी स्कूलों की पढ़ाई को लेकर आम लोगों में धारणा गलत रहती है, लेकिन आगर का मॉडल स्कूल ऐसी तमाम धारणाओं को सिरे से खारिज करता हुआ दिखाई दे रहा है. छात्रों को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने के लिए यहां के शिक्षक आये दिन नवाचार करते रहते हैं. बच्चों का भविष्य संवारने और बारहवीं कक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए स्कूल में पदस्थ शिक्षकों ने एक अभिनव पहल किया है वो भी बगैर किसी सरकारी मदद के.

सरकारी स्कूल के शिक्षक बने मिसाल

इस पहल के जरिए बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही एक लाइब्रेरी बनाई गई, जिसमें प्राचीन भारत, भूगोल, महापुरुषों की जीवन गाथा पर आधारित तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें रखी गई हैं. साथ ही पुस्तक दान अभियान चलाया, जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आया है.

लाइब्रेरी में मौजूद है प्रतियोगी परीक्षाओं के नोट्स
बड़े-बड़े अधिकारी और प्रतिष्ठित लोग जिनके बच्चों ने महंगे संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की वो लोग भी अब इस मॉडल स्कूल में पुस्तकें दान कर रहे हैं. जिसका फायदा यहां के छात्रों को मिल रहा है. छात्र भी इस लाइब्रेरी के खुलने से उत्साहित हैं. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें महंगे संस्थानों में दाखिला लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि स्कूल में मौजूद लाइब्रेरी में उन्हें वो हर पुस्तक मिल रही है जिसकी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए जरूरत है.

छात्रों को मिल रही सभी सुविधाएं
प्राचार्य संजीव उपाध्याय ने बताया कि स्कूल में लाइब्रेरी खोलने का विचार लंबे समय से चल रहा था. फिर शिक्षकों ने एकमत होकर इसे जनजागृति अभियान के रूप में लाने की कोशिश की. संजीव उपाध्याय ने कहा कि स्कूल के बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के दौरान तैयार किये गए नोट्स और पुस्तकें यहां लाकर रखी गई हैं. बच्चे आगामी परीक्षाओं की तैयारी यहीं से कर सकेंगे, उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Intro:शासकीय स्कूलों में पढ़ाई को लेकर आम लोगो मे धारणा गलत ही रहती है लेकिन आगर का मॉडल स्कूल ऐसी तमाम धारणाओं को सिरे से खारिज करता हुआ दिखाई दे रहा है। अपने विद्यार्थियों को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने के लिए यहाँ के शिक्षक आये दिन नवाचार करते रहते है। बच्चों का भविष्य संवारने तथा बारहवीं कक्षा के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं का अभ्यास कराने के लिए स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा एक अभिनव पहल बगैर किसी शासकीय मदद के आरम्भ करते हुवे बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही एक लाइब्रेरी बनाई और उसमें प्राचीन भारत, भूगोल, महापुरुषों की जीवन गाथा पर आधारित तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें एकत्रित कर रखी और साथ ही पुस्तक दान अभियान चलाया। जिसका सार्थक परिणाम भी सामने आया।


Body:बता दे कि बड़े-बड़े अधिकारी तथा प्रतिष्ठित लोग जिनके बच्चों ने महंगे संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की वे लोग भी अब मॉडल स्कूल में पुस्तकें दान कर रहे है जिसका सीधा-सीधा लाभ यहां के विद्यार्थियों को मिल रहा है।
बता दे कि विद्यार्थी भी इस लाइब्रेरी के खुलने से उत्साहित है। विद्यार्थी राम यादव तथा बेनजीर जान ने बताया कि हमारे शिक्षकों की यह अनूठी पहल है। इस लाइब्रेरी के खुलने से बारहवीं कक्षा के बाद जहां हमे अपना भविष्य निखारने के लिए महंगे संस्थानों में दाखिला लेना पड़ता वो नही लेना पड़ेगा हमारी आर्थिक बचत भी होगी और समय भी बचेगा। आगे की तैयारी बाहर जाने की बजाय हम यही से कर लेंगे।


Conclusion:प्राचार्य संजीव उपाध्याय ने बताया कि स्कूल में लाइब्रेरी खोलने का विचार कभी से चल रहा था शिक्षकों ने एकमत होकर इसे जनजागृति अभियान के रूप में लाने की कोशिश की उपाध्याय ने उनके बच्चों तथा अन्य रिश्तेदारों के बच्चों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के दौरान तैयार किये गए नोट्स तथा पुस्तके यहाँ लाकर रखी उपाध्याय के अनुसार इस लाइब्रेरी से बच्चों को बहुत फायदा मिलेगा। बच्चे आगामी परीक्षाओं की तैयारी यही से कर सकेंगे उन्हें कही बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.